background preloader

Teztarrar2

Facebook Twitter

Teztarrar

Tez Tarrar: Delhi News, Hindi News , Latest News, Breaking News in Hindi of Delhi. Read Latest Delhi News on Tez Tarrar

Latest news delhi. Delhi Alter! Yes, this is 100% true; we, the Tez Tarrar news channel, and our Tez Tarrar team work to deliver every possibility called “Latest News Delhi.” Until and unless we are awakened, we won’t give up on making people aware of tomorrow’s upcoming Delhi news today. Moreover, Tez Tarrar proves to be your second home where you can rely on when it comes to taking Delhi news today in Hindi or Delhi's latest news into account.

Now, when it comes to relevancy behind getting “Latest News Delhi” from Tez Tarrar news channel are the nowadays increasing crimes, which reflects the unsafety of living in a metropolitan city like Delhi. Most importantly, Tez Tarra is an unbiased news channel that believes in delivering the common people's voice and exposing the reality of the system to the public eye. Furthermore, you will find Tez Tarrar very much familiar if you are a Delhi news in Hindi reader or like watching Delhi news live so as not to skip a single beat. Tez Tarrar on Tumblr. Tez Tarrar तेज़ तर्रार. Tez Tarrar Hindi News तेज़ तर्रार न्यूज़ मे आपका स्वागत है दिल्ली के एक और फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़, छह लोग को किया गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने माइक्रोसाफ्ट तकनीकी की मदद से विदेशियों को ठगने वाले फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश कर काल सेंटर के मालिक समेत काल करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जी हाँ, भारत में बैठकर 500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वह सभी सदस्य लैपटॉप व डेस्कटॉप पर पॉप अप सॉफ्टवेयर को भेजकर सिस्टम को हैक करने के बाद उसे ठीक कराने के नाम पर ठगी करते थे। इनके कब्जे से सात लाख रुपये नकद और सात लैपटॉप बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की चाणक्यपुरी स्थित आईएससी की टीम को किसी ने सूचना दी, पश्चिमी विहार एरिया में एक कॉल सेंटर चल रहा है। ये गिरोह बड़े स्तर पर अमेरिकी लोगों के साथ ठगी कर रहा है। अपराध शाखा की टीम ने पश्चिमी विहार में चल रहे कॉल सेंटर में छापा मारा। पुलिस ने कॉल सेंटर से कॉल सेंटर संचालक अभिषेक छावड़ा, राहुल गुप्ता, पुष्कर राज, आदित्य धनकार, अर्पित चौधरी और आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमेरिकन लोगों को पॉप अप सॉफ्टवयर भेजने के बाद लैपटॉप व डेस्कटॉपर की स्क्रीन पर हैक व एरर आने का मैसेज दिखता था।

कावड़ यात्रा के चलते दिल्ली में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी देश में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होने वाले कावड़ यात्रा को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में आदेश दिया गया है कि, 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक सभी 1 से 8 कक्षाओं तक स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला महाशिवरात्रि पर कावड़ यात्रा के मद्देनजर विद्यालय ने बच्चों को आने जाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया. कावड़ यात्रियों के कारन काफी रूट पे बेहद जाम लगा हुआ है, जिस कारण बच्चो को बेहद परेशानी हो रही है. प्रशासन कि बेहद कोशिश के बाद भी गड़ियों को गुजार कर भी जाम की दिक्कत ख़तम होने पर नहीं आए रही. जिसके कारन से गाजियाबाद में शिक्षक अधिकारी ने आदेश घोषित किया. आपको बता दें कि, इस यात्रा के चलते मेरठ में भी स्कूलों को 19 से 27 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. यह भी पढ़े: पुरानी गाड़ी वालों की बले-बले, दोबारा रजिस्ट्रेशन करा चला सकेंगे पुरानी गाड़ी ट्रैफिक पुलिस ने दी एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें आज दिल्‍ली में ट्रैफिक पुलिस के लिए बेहद चुनौतियों की भरमार है.

यदि आप आज देश की राजधानी दिल्ली से गुजरने की सोच रहे है तो अपनी कमर कस लें, हो सकते है आप जाम में फास जाएं या आपका रास्ता बेहद लम्बा हो जाएं. इसके इलावा आप मेट्रो से जाने का भी सोचते है तो आपको बता दें की मेट्रो के गेट भीं आज कुछ वक्त के लिए बंद कर दिए जाएंगे. कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में पार्टी आज जोरदार प्रदर्शन करेगी. ऐसा ही प्रदर्शन कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के वक्त भी किया गया था. इसलिए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. साथ ही आज मौसम विभाग कहीं-कहीं जगह पर बरसात के आसार भी बताएं है. Kindly avoid Gol Methi junction, Tughlak Road Junction, Claridges Junction, Q-point Junction,Sunehri Masjid Junction, Maulana Azad Road Junction & Man Singh Road Junction between 1400 hrs & 2000 hrs. आज आपको अक्षरधाम में गाड़‍ियों की लंबी कतारों में भी लगना पड़ सकते है, क्योंकि नोएडा से दिल्‍ली की तरफ आने वाला बेहद धीमे चल रहा है. प्रदूषित पानी पीने से हुई CM भगवंत मान की तबियत खराब, अपोलो अस्पताल में है भर्ती पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबियत से जुडी एक खबर सामने आयी है जहां उनको पेट में दर्द होने की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

उनके बीमार होने का कारण प्रदूषित पानी के पीने से बताया जा रह रहा है। जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि इसी से जुडी एक वीडियो सामने आयी है जिसमे भगवंत मान प्रदूषित पानी पीते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद ही उनको पेट में दर्द शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट द्वारा डाली गयी वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि उन्होंने एक नदी से गिलास में पानी भरा और उसको वो पूरा पी गए। यह वीडियो 17 जुलाई को ट्वीट किया गया था। ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਚਰਨ ਛੋਹ ਪ੍ਰਾਪਤ ਧਰਤੀ ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਵਿਖੇ ਪਵਿੱਤਰ ਵੇਈਂ ਦਾ ਪਾਣੀ ਪੀਂਦੇ ਹੋਏ CM @BhagwantMann ਜੀ ਪਵਿੱਤਰ ਵੇਈਂ ਨੂੰ ਸਾਫ਼ ਕਰਨ ਦਾ ਬੀੜਾ ਰਾਜ ਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਸੰਤ ਸੀਚੇਵਾਲ ਜੀ ਨੇ ਚੁੱਕਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ pic.twitter.com/4LnU0U66wQ— AAP Punjab (@AAPPunjab) July 17, 2022 रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि भगवंत मान रुटीन चेकअप के लिए एडमिट हुए हैं।

दिल्ली से राजस्थान, गुजरात जाना हुआ आसान, तैयार हुआ नया 600 Km वाला एक्सप्रेसवे भारत में लोगों की सुविधा के लिए बहुत से प्रोजेक्ट बनाये जा रहे है जिनमे से आधे प्रोजेक्ट पूरे हो चुके है। इसी को लेकर एक खबर आयी है जहां अब 600 किलोमीटर का प्रोजेक्ट पूरा कर लिया गया है जिसमे अब राजस्थान और गुजरात एक दुसरे से कनेक्ट हो गए है। बता दें कि भारत में यात्रियों के लिए नए – नए प्रोजेक्ट का निर्माण हो रहा है जिसके चलते नए एक्सप्रेसवे बनाये जा रहे है। ऐसा ही नया प्रोजेक्ट बन कर तैयार हो चूका है जिसकी खबर नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

यह प्रोजेक्ट NHAI द्वारा पूरा हो चूका है जो नया एक्सप्रेसवे 600 किलोमीटर का है जो राजस्थान और गुजरात को सीधे तौर पर कनेक्ट कर रहा है। ट्रैन में हुई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों की शुरआत, नहीं चलेगी TTE की मनमर्जी देश में नई योजनाए आये दिन बनाई जा रही है जिससे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो सके। ऐसी ही योजना ट्रैन में चेकिंग स्टाफको देख कर बनाई जा रही है जहां उनको अब Hand Held MachineTicket दी जाएगी। अक्सर आपने देखा होगा कि बहुत से यात्रियों का टिकट वेटिंग पर अटक जाता है। इसकी वजह ट्रेन छूटना या ट्रेन चलने के चंद मिनट पहले टिकट कैंसिल होने से सीट खाली हो जाती है। जिसके बाद उस खाली सीट की पूरी डिटेल्स TTE के पास होती है जो उसको मोटी कीमत के साथ किसी अन्य यात्री को दे देता है जिसकी वजह से जो खाली वेटिंग व आरएसी वाले होते है वो उसके हकदार नहीं हो पाते है। इस योजना को तेज़ी से लाया जा रहा है जहां 1000 ट्रेनों में GPS से लैस इसी मशीन से रिज़र्व कैटिगरी वाली कोच के यात्रियों के टिकट की जांच होगी।

हालाँकि, इस सुविधा को कुछ प्रीमियम ट्रेनों राजधानी, दुरंतो व शताब्दी में शुरू भी किया है। यह भी पढ़े: दिल्ली में शुरू हुआ नया अंडर ब्रिज, 5 इलाको में जाने के लिए 4 लेन होगी सड़क. आजादी के अमृत महोत्सव में ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान हुआ शुरू, तिरंगो से सजेगी पूरी दिल्ली भारत की आज़ादी का महोत्सव जल्द आने वाला है जहां इस बार 15 अगस्त को आज़ादी के 75 साल हो जायेंगे। इसी के चलते राजधानी दिल्ली में भी अभियान बनाया गया है जहां ‘हर घर तिरंगा‘ लगने वाला है। जिसकी शरूआत शुक्रवार से हो जाएगी। बता दें कि गृहमंत्री की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को बैठक की गयी जहां राज्यपालों, उप-राज्यपालों, मुख्य मंत्रियों केंद्र शासित प्रदेश मौजूद थे। जिसके बाद एलजी वी.के. सक्सेना (Delhi LG VK Saxena) ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पूरी डिटेल्स भी समझायी। हालाँकि, ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान 22 जुलाई से शुरू होने वाला है जिसमे दिल्ली के प्रमुख सड़कें, मार्किट, फ्लाईओवर, गोल चक्कर एवं नगर निकाय के सभी स्कूल व अस्पतालों को तिरंगे से सजाया जायेगा।

यह अभियान लोगों में देश के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है। यह भी पढ़े: दिल्ली में खुलने वाला है पालतू जानवरों के लिए ‘पेट पार्क’, घर से बेहतर मिलेगी देखभाल. Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Latest New Delhi News, Live News Delhi. Delhi Ncr News in Hindi, दिल्ली-एनसीआर न्यूज़, Delhi Ncr की सभी खबरें Delhi Crime News - Latest Crime News in Hindi, जुर्म की ताज़ा खबरें Latest Hindi News Videos, हिंदी न्यूज़ वीडियो - Tez Tarrar News Hindi Videos. ट्यूब पलटी और देखते ही देखते नाले में डूब गए दो युवक | Vikaspuri News | Accident News | Delhi News Janakpuri District Center मे लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद | Fire News | Delhi News Birthday Party खत्म होने पर पड़ोसी ने किया महिला पर चाकू से वार | Bharat Vihar News | Crime News माँ के कहने पर पोते ने रेता दादी का गला | Shalimar Bagh News | Delhi Crime News | Hindi News पहली और दूसरी पत्नी ने प्रॉपर्टी के लिए दी अपने पति की सुपारी | Govindpuri News | Crime News Delhi तीसरी मंज़िल से धक्का देकर दोस्तों ने ली दोस्त की जान | khayala News | Delhi Crime News | Delhi News 'हिंदुओं पर हमलों' के खिलाफ दिल्ली में निकाला गया संकल्प मार्च | Sankalp March Vishva Hindu Parishad पानी न मिलने पर महिलाओं का ऐसा हंगामा आपने पहले नही देखा होगा | Water Supply Problem | Water Crisis ससुरालवालों ने लगाया बहू पर आरोप, कहा अत्याचारो की हदे हो गई है पार | Sas Bahu Ki Ladai |Narela News देश की सबसे बड़ी Hardware Wholesale Market | Chawri Bazar | Cheapest Hardware Market in Delhi.

Politics news in Hindi (राजनीति की ताज़ा ख़बर) - Delhi Political News in Hindi. Tech News in Hindi (टेक न्यूज़)- Latest Technology News in Hindi - Tez Tarrar. Sports News in Hindi (खेल समाचार)- Latest Sports News & Update in Hindi. Entertainment News in Hindi (मनोरंजन न्यूज़) - Latest Entertainment News. India News in Hindi, इंडिया न्यूज़, National News, Bharat Samachar in Hindi. Coronavirus News in Hindi, Covid-19 - कोरोना वायरस की ताज़ा खबरे रणवीर सिंह ने बांद्रा में खरीदा 119 करोड़ का अपार्टमेंट, बने सलमान और शाहरुख़ के पडोसी

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में 119 करोड़ रुपये में सी-फेसिंग व्यू वाला Quadruplex अपार्टमेंट खरीदा है। इसके बाद वो सलमान खान और शाहरुख खान के पडोसी हो गए है। बता दें कि रणवीर सिंह बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है जिन्होंने अलग – अलग किरदारों के साथ अपने फँस को खुश किया है। साथ ही इनकी शादी बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ हुई है। ऐसे में उन्होंने एक नया घर खरीदा है जो व्यू वाला Quadruplex अपार्टमेंट है जो देश में सिंगल रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के लिए सबसे बड़ी डील में से एक है। साथ ही यह सी-फेसिंग (Sea-facing) भी है और इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दिग्गज अभिनेता सलमान खान के रेजिडेंस गैलेक्सी और शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बीच में है। हालाँकि, रणवीर के नए अपार्टमेंट की बात करे तो यह सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल टावर Sagar Resham on Bandstand की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर है।

7.13 करोड़ की स्टांप ड्यूटी यह भी पढ़े: दिल्ली में अब नहीं चलेगी पेट्रोल, डीज़ल और CNG की कैब्स, सरकार ने निकाले आदेश. आज आसमान में दिखेगा इस साल का सबसे बड़ा Supermoon, जानिए क्या रहेगा इसका प्रभाव. पिछले महीने ही इंटरनेट पर लाल रंग के चंद्रमा की तस्वीरें छा गई थीं जिसको स्ट्रॉबेरी मून भी कहा जाता है। साथ ही 14 जून को इसी साल सुपरमून देखने को मिला था और यह दोनों चीज़े साथ हुई थी क्योंकि यह पूर्णिमा का चांद था और यह ऐसे समय पर दिखता है जब स्ट्रॉबेरी की फसल तोड़ी जाती है।

ऐसे में अगर आपने पिछली बार सुपर मून को देखने से चूक गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आपके लिए ये मौका फिर से आ गया है क्योकि आज एक बार फिर पृथ्वी पर सुपरमून दिखने वाला है। बता दें कि NASA ने यह ऐलान किया है की आज यानि बुधवार को 2022 का सबसे बड़ा सुपरमून देखने को मिलेगा। सुपरमून अगले 2-3 दिनों तक दिखेगा। अगर बात करे भारत के समय की तो यह सुबह 12:08 AM.

पर देखा जा सकता है जिस दौरान पूर्णिमा भी पड़ेगी। हालांकि ये पूर्णिमा नहीं होगी, लेकिन कुछ उसी तरह से दिखाई देगी जिसका सबसे बड़ा कारण चांद का आकार होगा। क्या है सुपरमून? सुपरमून एक ऐसी आकाशय घटना है जो पृथ्वी और चाँद के बीच होती है जब चांद पृथ्वी की कक्षा के बहुत नजदीक आ जाता है और इसी वजह से चांद का आकार सामान्य से बड़ा दिखने लगता हैं। Sri Lanka के राष्ट्रपति ने इस्तीफा देकर परिवार समेत छोड़ा देश, यहां ली शरण. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को अब राजनीतिक संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। आपकों बता दे कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के ऐलान के बाद उन्होनें परिवार समेत देश छोड़ दिया है। इसी के साथ इस्तीफा देने से पहले उन्होनें परिवार समेत सुरक्षा मांगी थी। फिलहाल, गोटाबाया परेवार समेत पड़ोसी देश मालदीव पहुंच चुके है। उन्होनें पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। इसी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन के प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद उनकी किसी को जानकारी नहीं थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजपक्ष ने सोमवार को अपने इस्तीफे पर दस्तखत कर दिए थे, जिस पर 13 जुलाई की तारीख दर्ज है। ये भी बताया जा रहा है कि दस्तखत करने के बाद एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को इस्तीफा सौप दिया गया। दरअसल, श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर 5 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया था। बहराल, गोटाबाया राजपक्ष सेना के एंटोनोव- 32 विमान से मालदीव के लिए रवाना हो गए थे। ये भी पढ़े: MCD ने बढ़ाई होटल, बैंक्वेट हॉल, और रेस्तरां की लाइसेंस दरे, देखे पूरी लिस्ट. MCD ने बढ़ाई होटल, बैंक्वेट हॉल, और रेस्तरां की लाइसेंस दरे, देखे पूरी लिस्ट. दिल्ली में एक तरफ लोगों के लिए योजनाए बनाई जा रही है तो दूसरी तरफ महंगाई से भी उनको वाकिफ कराया जा रहा है। इसी को देखते हुए दिल्ली में अब बैक्वेंट हाल, ढाबा और रेस्तरां का लाइसेंस मंहगा हो गया है क्योकि इनकी दरें बड़ा दी गयी है। बता दें कि दिल्ली में अब हेल्थ ट्रेड लाइसेंस की दरों में बढ़ोतरी की गयी है जिसका असर पूर्वी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली इलाके में पड़ेगा, क्योकि पहले तीन नगर निगम होने की स्थिति में दक्षिणी निगम क्षेत्र में हेल्थ ट्रेड लाइसेंस की दरें पूर्वी और उत्तरी दिल्ली क्षेत्र की तुलना में ज्यादा थीं।

MCD के फैसले के बाद अब दिल्ली में व्यापारियों को लाइसेंस लेने के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी। नया लाइसेंस लेने के लिए अब 1000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस अनिवार्य रूप से देनी होगी साथ ही डी-सीलिंग की स्थिति में नया लाइसेंस लेने पर सालाना लाइसेंस शुल्क का तीन गुना अधिक भुगतान करना होगा। लाइसेंस की बढ़ी दरें यह भी पढ़े: दिल्ली में अब नहीं चलेगी पेट्रोल, डीज़ल और CNG की कैब्स, सरकार ने निकाले आदेश. अब दिल्ली से सोहना का सफर होगा सिर्फ 25 मिनट में पूरा, शरू हुआ यह नया रूट. दिल्ली – गुरुग्राम – सोहना का प्रोजेक्ट पूरा हो चूका है जिसको सोमवार से लोगों के लिए शुरू भी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद बहुत से यात्रियो को फायदा मिलने वाला है और सफर भी समय से पहले होने वाला है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रोजेक्ट के पहले हिस्से को भी चालू कर दिया।

प्रोजेक्ट का दूसरा हिस्सा तीन महीने पहले ही चालू किया जा चुका है। साथ ही इस बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ कल यानि सोमवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जाना था लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम रद कर दिया गया जो आने वाले समय में कर दिया जायेगा। वही इसके पहले हिस्से की बात करे तो वो भी चालू किए जाने से अब गुरुग्राम से सोहना तक का सफर लाेग एक से डेढ़ घंटे की बजाय 20 से 25 मिनट में तय कर सकेंगे। #ConnectingIndia with Prosperity! 11 KM का एलिवेटेड रोड हालाँकि, पहले इस प्रोजेक्ट में दो हजार करोड़ रुपये लगने थे लेकिन कोरोना संकट की वजह से काम काफी प्रभावित रहा। NHAI ने चालू किया रूट. अब नहीं होगा नर्सरी से 8वीं क्लास तक कोई भी स्टूडेंट फेल, जानिए वजह. दिल्ली में पढ़ रहे स्कूल के बच्चों के लिए एक खुशखबरी सामने आयी है जहां अब नर्सरी से 8वीं क्लास तक के बच्चे क्लास में फेल नहीं होंगे।

इसका फैसला सरकार द्वारा लिया गया है जो ‘No Detention Policy’ के तहत लागू किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलो में अब नर्सरी से 8वीं क्लास तक बच्चे क्लास में फेल नहीं होंगे साथ ही इस साल उनको इवैल्यूएशन रेग्यूलर एक्जाम के आधार पर नहीं बल्कि असाइनमेंट और प्रोजेक्ट के आधार पर पास किया जाएगा। यह फैसला सरकार द्वारा लिया गया है जिसमे इस साल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन ‘No Detention Policy’ लागू कर दी है जिसमे नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा। लेकिन यह पालिसी सिर्फ साल 2022 के लिए ही लागू रहेगी। हालाँकि, इस खबर के बाद पेरेंट्स ने ‘No Detention Policy’ की सरहाना की और बोले की यह कदम स्वागत योग्य है क्योकि कोरोना की वजह से बच्चों को बिना परीक्षा के पास करा दिया गया, उनकी ऑफलाइन क्लासेज भी नहीं हुईं जिसकी वजह से उनके असेसमेंट एग्जाम के आधार पर नहीं किया जाना चाहिए। मात्र 7 हजार रुपये में मिलेगा iPhone 13 Pro जैसा दिखता फोन, मिलेंगे तीन रियर कैमरे

Google का ये ख़ास डिवाइस बनाएगा आपके पुराने TV को स्मार्ट, बस इतनी है कीमत. 200 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रैन, 2.5 घंटे में दिल्ली से लखनऊ का सफर होगा पूरा डिस्ट्रिक्ट सेंटर की 11वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 12 गाड़िया मौके पर मौजूद. इस एक्‍सप्रेस-वे से 24 घंटे मे नहीं सिर्फ 12 घंटे में कर सकेंगे दिल्ली से मुंबई का सफर. अब मेट्रो से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद आना जाना होगा बेहद आसान, जानें कैसे दिल्ली के इन इलाकों में बून्द-बून्द पानी के लिए तरस रहे है लोग. दिल्ली की इन 15 सड़कों के सुधार से ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, ईंधन की होगी बचत. सुधीर चौधरी ने Zee न्यूज़ को छोर Aaj Tak से मिलाया हाथ, ट्विटर पर दी जानकारी भारत में बन रहा है पहला अर्बन एक्सप्रेसवे, द्वारका से गुरुग्राम जाने में लगेगा इतना समय. Tez Tarrar (तेज़ तर्रार): Delhi News, Hindi News, हिंदी न्यूज़, Delhi News in Hindi.